कभी देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल रहे अनिल अंबानी की किस्मत पिछले कुछ सालों में ऐसी पलटी कि वे खुद अदालत में अपनी नेटवर्थ को शून्य बताने लगे. लेकिन अब उनकी कंपनियों में जिस तरह से शेयर बाजार में बूम आ रहा है, उससे उनकी किस्मत फिर करवट लेती दिख रही है. दिलचस्प बात यह है कि इस बदलाव के पीछे दो युवा निवेशकों का नाम सामने आया है, जिनकी उम्र सिर्फ 29 और 33 साल है.
कौन हैं ये 2 लड़के?
29 और 33 साल के ये लड़के कोई और नहीं बल्कि उनके बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं. बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी और छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी दोनों अनिल अंबानी की कंपनी में भागीदारी निभा रहे है. अनिल अंबानी के कारोबार में बेटों ने एंट्री कर ली है. अनिल अंबानी के दोनों बेटे अब कारोबार में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं. जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी की एंट्री से चीजें बदलने लगी है. अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल ने रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) को रिवाइव करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
शेयर बन रहे रॉकेट
मार्च 2025 के बाद से अब तक Reliance Power और Reliance Infrastructure के शेयरों ने 100% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. जहाँ एक ओर निवेशकों को इन कंपनियों से उम्मीद नहीं थी, वहीं इन युवा निवेशकों ने समय रहते मौका भांप लिया. उनका यह भरोसा आम निवेशकों के लिए भी प्रेरणा बन गया है.
- Reliance Power: 2 महीनों में ₹12 से ₹25 तक पहुंच गया
- Reliance Infrastructure ₹130 से ₹270 तक उछल गया
क्यों भरोसा कर रहे हैं ये युवा दिग्गज?
इन फर्म्स ने न केवल स्टॉक्स खरीदे हैं, बल्कि उनमें अपना दीर्घकालिक भरोसा भी दिखाया है. इनका मानना है कि अनिल अंबानी की कंपनियाँ अब ऋणमुक्त होने की दिशा में काम कर रही हैं, और सरकारी प्रोजेक्ट्स में तेजी से शामिल हो रही हैं. खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर और पावर सेक्टर में सरकार के बढ़ते खर्च को देखते हुए, इन कंपनियों की ग्रोथ की संभावनाएं काफी मजबूत हैं.
क्या फिर चमकेगा अनिल अंबानी का सितारा?
कभी मुकेश अंबानी से आगे निकलने की दौड़ में शामिल रहे अनिल अंबानी के ग्रुप पर भारी कर्ज, कानूनी पेंच और कारोबार की नाकामी ने ब्रेक लगा दिया था. लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. शेयर बाजार की भाषा में कहें तो “बॉटम फिशिंग” यानी गिर चुके स्टॉक्स में उम्मीद की चमक देखना और यही किया है इन दो 29 और 33 साल के लड़कों ने.