बीकानेर – अब सरकारी कर्मचारियों को देनी होगी एडवाइजरी उलंघन की सूचना
बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता का जिले का पहला आदेश ही सरकारी कर्मचारियों पर भारी पड़ता नज़र आ रहा है।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आज जारी आदेश में कहा है कि किसी भी विवाह समारोह में जिले में पदस्थापित कोई भी सरकारी कर्मचारी सम्मलित होता है और उस समारोह में भागीदारी करने वालों की संख्या 50 से अधिक होती है तो तुरंत सूचित करें। अगर सूचित नहीं किया और आयोजक सोशियल डिस्टेंसिंग की एडवायजरी की पालना करते हुए नहीं पाए गए तो कार्यक्रम में शामिल सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।