श्रीगंगानगर । बसंती चौक के पास जस्सा सिंह मार्ग पर स्थित एक जिम के बाहर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर शहर के प्रमुख व्यापारी और कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता पर हमला कर दिया। इस हमले में आशीष गुप्ता के पैर में गोली लगी, जो आर-पार हो गई। गंभीर रूप से घायल गुप्ता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो बाइक सवार हमलावरों ने जिम से बाहर निकलते समय आशीष गुप्ता पर नौ राउंड गोलियां चलाईं। गोली लगते ही गुप्ता ने सूझबूझ दिखाते हुए वापस जिम की सीढ़ियों पर चढ़कर अपनी जान बचाई। हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आईपीएस बी. आदित्य, एएसपी रघुवीर शर्मा, और कोतवाली थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
आशीष गुप्ता श्रीगंगानगर के जाने-माने कारोबारी हैं, जिनका कॉलोनाइजिंग, आढ़त, होटल व्यवसाय, शराब, और फाइनेंस के क्षेत्र में बड़ा नाम है। साधारण परिवार से निकलकर कम उम्र में अरबपति बनने वाले गुप्ता को हाल के दिनों में धमकियां भी मिल रही थीं, जिसके बाद यह हमला उनकी सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है।पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या व्यावसायिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। श्रीगंगानगर पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।