मोमासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिपोजल मास्क, सेनेटरी मशीन भेंट
मोमासर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के आर्थिक सौजन्य से ग्राम पंचायत मोमासर ने डिपोजल मास्क, सेनेटरी मशीन रविवार को भेंट की गई। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि इस मशीन को स्थानीय चिकित्सालय में लगा दिया गया है। ये मशीन काम मे लिए गए मास्क, सेनेटरी को नष्ट कर देती है। जिससे इसके द्वारा होने वाले संक्रमण से बचा जा सकता है। उपसरपंच ने बताया कि आगामी दिनों में इस प्रकार की एक और मशीन मोमासर के मुख्य बाजार में लगाने का भी प्रयास है। इस अवसर ओर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीताराम यादव, सुरवी चेरिटेबल के जयचंद लाल सेठिया, गोपाल गोदारा, बजरंग लाल सोनी आदि उपस्थित थे।