अगर आप वेजिटेरियन हैं… और दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं –
तो ये खबर आपके होश उड़ा देगी!
क्योंकि हो सकता है आपकी काफी में सिर्फ दूध-शुगर नहीं… पिसे हुए कॉकरोच भी हों!
📢 चौंकिए मत —
ये दावा किसी अफवाह का नहीं, बल्कि अमेरिका की Food & Drug Administration (FDA) का है!
👉 FDA के अनुसार –
हर एक कॉफी बैग में 4% से लेकर 10% तक की मात्रा में कॉकरोच और अन्य कीड़े हो सकते हैं,
जो कॉफी बीन्स के साथ ही भुन जाते हैं और फिर पीस दिए जाते हैं।
☕ सवाल ये है —
ये कीड़े कॉफी में आते कहां से हैं?
बड़ी-बड़ी कॉफी वेयरहाउस में जब बींस जमा रहते हैं,
तो कीड़े-मकोड़े, कॉकरोच और अन्य जीवों का आना तय है।
और उन्हें निकाल पाना — प्रैक्टिकली नामुमकिन!
FDA भी इस “अनवॉइडेबल कंटैमिनेशन” को स्वीकार कर चुका है।
📌 यानी, अगली बार जब आप कॉफी का घूंट लें —
तो ज़रा सोचिए… वो सिर्फ फ्लेवर है या कुछ और भी?