बीकानेर में इन क्षेत्रों में मिले कोरोना संक्रमित
बीकानेर शहर में अभी अभी आएं पॉजिटिव में दाउजी रोड,चोपडा बाड़ी से तीन जने,जस्सूसर गेट,बारूपाल चौक,नत्थूसर गेट,मुरलीधर व्यास कॉलोनी के तीन,माहेश्वरी भवन,पुष्करणा स्टेडियम,ओझा भवन,एम एम ग्राउंड के पास राममंदिर पास,आजाद नगर के दो,पुरानी शिवबाड़ी रोड,गोपेश्वर बस्ती,स्वामियों के मोहल्ले के चार,धोबीतलाई,हर्षों का चौक,नत्थूसर बास,चित्रा आईसक्रीम,एसडीपी स्कूल स्कूल के पास के पांच जने,लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास से दो जने,आचार्य चौक,सर्वोदय बस्ती के शामिल है। शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में शहरवासियों को बेहद जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकलना चाहिए।