हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी हत्याकांड में उसका बॉयफ्रेंड सुनील इस समय पुलिस हिरासत में है. सुनील पर शीतल की हत्या का आरोप है. शीतल को मारने के बाद पानीपत की एक नहर में फेंक दिया गया था. रविवार को पुलिस ने शीतल का शव नहर से बरामद किया. इसके साथ सुनील की कार भी नहर में मिली. पुलिस सुनील से पूछताछ कर रही है. अभी वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. वहीं शीतल के शव का सोनीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है. पानीपत पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवा रही है.
हरियाणा की फेमस मॉडल और पानीपत की रहने वाली शीतल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. रविवार की देर रात शीतल का शव खरखौदा में खांडा और झरोठी गांव के बीच एक नहर में मिला था. मतलौड़ा थाना क्षेत्र के उरलाना चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शीतल पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी. वह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडल थी. सोनीपत सिविल अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम हो रहा है.
आखिरी बार सुनील के साथ देखी गई शीतल
उरलाना चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सुनील को ही आखिर बार शीतल के साथ देखा गया था. सुनील की कार को भी नहर से बरामद कर लिया गया है. अभी वह पुलिस हिरासत में है, लेकिन पूछताछ में वह गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि शीतल के शव पर चोट के निशान थे. उसके गले पर तेजधार हथियार के निशान थे.
शीतल और सुनील की जान-पहचान करनाल के मॉडल टाउन स्थित होटल सुकून में हुई थी. शीतल वहां काम करती थी और उसी दौरान उसने गानों की शूटिंग भी शुरू की थी. दोस्ती जल्द ही नजदीकियों में बदली, लेकिन सुनील के शादीशुदा होने की सच्चाई सामने आते ही शीतल ने न सिर्फ रिश्ता तोड़ा, बल्कि नौकरी भी छोड़ दी.
शूटिंग पर सुनील ने शीतल से मारपीट की
शीतल सुनील से अलग रहने लगी. आरोप है कि शीतल शूटिंग पर गई थी, जहां पर सुनील पहुंच गया और मारपीट की. इस बारे में शीतल ने अपनी बहन नेहा को कॉल कर बताया था. शीतल ने बताया था कि उसके गले पर बहुत तेज चोट लगी है. हालांकि बाद में फोन कट गया. फोन पर शीतल ने बहन से घर आकर पूरी बात बताने को कहा था, लेकिन वह घर ही नहीं पहुंची. इसके बाद उसकी बहन नेहा ने शीतल की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था.
शीतल को परेशान करता था सुनील
नेहा के मुताबिक, सुनील के दो बच्चे हैं और वह पहले से ही शादीशुदा है. बावजूद इसके वह लगातार शीतल को परेशान करता रहा. जब शीतल ने उसका साथ छोड़ दिया, तब भी वह पीछा करता रहा. बार-बार शूटिंग लोकेशन पर पहुंचकर दबाव बनाता और मारपीट तक करता रहा. बताया जा रहा है कि शीतल के मारने के बाद सुनील खुद जाकर अस्पताल में भर्ती हो गया, ताकि वह पुलिस को गुमराह कर सके.