बीकानेर में फिर मिले 9 कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को आएं 32 पॉजिटिव के बाद रविवार को भी कोरोना पॉजिटिव के 9 मामले सामने आएं। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इसको मिलाकर अब आंकड़ा 456 हो गया है। अब तक कुल 18 जनों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नौ मरीजों में से पांच जने धरणीधर मंदिर क्षेत्र से, एक रोशनीघर चौराहा, एक गंगाशहर, एक लूनकरणसर और एक शनि मंदिर के पास से मरीज मिला है।