मोमासर के दो भाई बहन ने NEET 2025 का एग्जाम क्लियर कर उपलब्धि प्राप्त की है, मोमासर निवासी बनवारी लाल प्रजापत की पुत्री ऋषिका प्रजापत ने NEET एग्जाम में 543 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 15438 और केटेगरी रैंक 6784 और बनवारी लाल के छोटे भाई श्रवण प्रजापत के पुत्र लक्ष्मीकांत प्रजापत ने 528 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 25255 और केटेगरी में 11528वीं रैंक प्राप्त की। दोनों भाई बहन की इस सफलता पर परिवार सहित गाँव में ख़ुशी का माहौल है और बधाई मिल रही है
