बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिला अंतर्गत खाजूवाला कस्बे में तंत्र-मंत्र और लालच की मिलीभगत ने एक परिवार को ऐसा झटका दिया कि तीन लोगों की जान चली गई. खाजूवाला कस्बे के वार्ड संख्या 16 में रहने वाले गफार नामक व्यक्ति को एक तांत्रिक ने एक करोड़ रुपये को 33 करोड़ में बदलने का लालच देकर इतना प्रभावित कर दिया कि उसने 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लिया. तांत्रिक ने भरोसा दिलाया कि विशेष पूजा और तांत्रिक क्रिया से यह रकम कई गुना हो जाएगी. लेकिन यह तांत्रिक क्रिया नहीं, बल्कि एक खौफनाक साजिश थी.
तांत्रिक बी. शिवा, जो कि कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है, गफार के घर पहुंचा और तंत्र क्रिया के नाम पर घरवालों को एक विशेष ‘प्रसाद’ के तौर पर हलवा खाने को दिया. हलवा जहरीला था, उसे खाते ही गफार समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. तांत्रिक मौका पाकर न सिर्फ 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया, बल्कि घर से 13 लाख रुपये के जेवरात भी साथ ले गया.
पुलिस ने तांत्रिक के दो साथी को किया गिरफ्तार
तांत्रिक बी. शिवा के झांसे में आकर जहरीला हलवा खाने के बाद जिन तीन लोगों की मौत हई थी, उसमें 40 वर्षीय गफार खान के अलावा शैतान सिंह और विक्रम सिंह शामिल हैं. ये दोनों भी खुद को तांत्रिक ही बताया था और लूट को अंजाम देने देने आए थे. ये दोनों भी शातिर तांत्रिक बी. शिवा का झांसे का शिकार हो गए और अपनी जान गवां बैठे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. मृतक गफार के बेटे समलान ने खाजूवाला थाने में तांत्रिक बी. शिवा के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तांत्रिक के दो साथी मनोज वर्मा और रामस्वरूप को हिरासत में लिया और खाजूवाला लाया गया. इनसे सीओ अमरजीत चावला द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है.