दिनभर की तेज गर्मी के बाद कही तेज अंधड़ तो कही बरसात ने भिगोया
प्रदेश में तापमान 45 डिग्री से अधिक पहुंच रहा है। शनिवार को श्रीगंगानगर में तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में आठ साल में रिकॉर्ड दूसरी बार जुलाई माह के पारे ने उछाल मारा है। 2012 में यहां पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं प्रदेश के पांच शहरों में पारा 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। बाड़मेर में 42 डिग्री, जैसलमेर में 43.5, बीकानेर में 45.3, चूरू में 44.1 डिग्री अधिकतम तापमान पहुंचा है।
[yotuwp type=”videos” id=”2MCXGQw2txM” ]
“ये वीडियो हमें मोमासर के पवन कुमार सैनी ने उपलब्ध करवाया है, आभार इनका। “
वही शाम को कही तेज अंधड़ ने परेशान किया तो कही झमाझम बरसात से मौसम खुशनुमा हुआ, प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर के लूणकरणसर में झमाझम बरसात हुई। वही मोमासर गांव में अंधड़ ने ग्रामीणों को परेशान किया। हालांकि अंधड़ के बाद हल्की बरसात शुरू होने का समाचार है।
मौसम विभाग ने रविवार को कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर और नागौर में मौसम शुष्क रहने और धूलभरी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।