बीकानेर जिले में मिले 14 पॉजिटीव की विस्तृत खबर
बीकानेर में शनिवार सायं को 14 और कोरोना पाॅजीटिव आए सामने।जिले में अब कुल हुए 436 मरीज हो गये है । बीकानेर में आज शाम आई रिपोर्ट में 14 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे पहले आज सुबह 8 नए मरीज मिले थे। सूत्रों ने बताया कि आज अब तक कुल 22 नए मरीज मिले हैं। अभी शाम को मिले 14 नए मरीज रामपुरा बस्ती से 39 वर्षीय पुरुष, पटेल नगर से तीन जिनमे 27 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय महिला , अंबेडकर कॉलोनी से 53 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय पुरुष, 20 वर्षीय युवक, शिवबाडी से 21 वर्षीय युवक, सुजानदेसर से 22 वर्षीय युवक, ठंठेरा मोहल्ला से 62 वर्षीय पुरुष , लक्ष्मीनाथजी मंदिर घाटी से 18 वर्षीय युवक , इन्द्रा कॉलोनी से 36 वर्षीय युवक , किशोरगृह से 10 वर्षीय बालक, लूणकरणसर से 26 वर्षीय युवती पॉजिटिव आये हैं । ज्ञात रहे अब तक 18 की हो चुकी मौत।