बीकानेर- इन क्षेत्रों में मिले अब कोरोना संक्रमित
शहर में शनिवार को आई दो अलग अलग रिपोर्ट में अब तक कुल 22 नये पॉजिटिव मामले सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई रिपोर्ट में तीन पटेल नगर,रामपुरा बस्ती,अम्बेडकर सर्किल, शिवबाड़ी, लूणकरणसर, अम्बेडकर कॉलोनी से तीन, सुजानदेसर, किशोर गृह के पास,लक्ष्मीनाथ जी घाटी,इन्द्रा कॉलोनी,ठठेरा का मोहल्ला का शामिल है।