उत्तराखंड में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड और सोनप्रयाग क्षेत्र में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें पांच तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना है। यह हेलिकाॅप्टर आर्यन कंपनी का था। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिये रवाना।
बताया जा रहा है कि आज रविवार को सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी आ रहा था, इस बीच मौसम खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है। एसडीआरएफ की टीम अभी मौके पर पहुंच रही है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि आज सुबह एक हेली मिसिंग की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही इसकी जांच एवं खोजबीन की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर श्रीकेदारनाथ धाम से यात्रियों को वापस अपने गुप्तकाशी बेस पर ला रहा था, घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया। पायलट ने हेली को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान हेली क्रैश हो गया। हेली में पायलट के अलावा पांच यात्री एवं एक शिशु भी सवार था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल सहित सभी रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज एवं रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं, पूरे मामले में जल्द अपडेट दिया जाएगा।
बता दें कि इस यात्रा सीजन में केदारघाटी में यह तीसरी घटना हुई है। इससे पहले दो बार आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। बदरीनाथ और गंगोत्री में भी इस सीजन दो दुर्घटनाएं हो चुकी
उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।