शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी किया रिजल्ट
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा एक जून आयोजित परीक्षा का परिणाम तेरह दिन के अल्प समय में जारी कर दिया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की उपस्थिति में जारी हुए रिजल्ट में पहले तीन स्थानों लड़कियां ने हासिल की।
प्रो. (डॉ.) कैलाश सोडाणी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी| इस प्रवेश परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर क्रमश: सीमा गोस्वामी, पूजा भाकर एवं अनुप्रिया राठौर रही है।
संयोजक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि कुल 604692 परीक्षार्थियों के फॉर्म प्राप्त हुए जिसमे हिंदी माध्यम के 586649 (97%) एवं अंग्रेजी माध्यम के 18043 (3%) अभ्यर्थियों ने आवेदन किया | इसमें 417198 (69%) महिला अभ्यर्थियों, 187459 (31%) पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए। प्रवेश परीक्षा 1 जून को दो पारियों (प्रथम पारी प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे एवं द्वितीय पारी अपरान्ह 02:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक) में सम्पन्न हुई। परीक्षा करवाने के लिए 860 परीक्षा केंद्र बनाए गए। प्रवेश परीक्षा राजस्थान के 41 जिला मुख्यालयों / तहसीलों पर आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 549161 (90.8%) परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा हेतु राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा एवं जांच के कड़े इंतजाम किए गए थे | उपस्थित होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी की Biometric एवं Face Recognition जांच करवायी गयी, प्रत्येक केंद्र पर CCTV कैमरे से पूर्ण रूप से निगरानी रखी गयी। निगरानी हेतु कुल 1378 CCTV कैमरे परीक्षा केन्द्रों पर स्थापित किए गए थे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पारियों में शांतिपूर्ण माहोल में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। सह-समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम predeledraj2025.in पर देख सकते है। तकनीकी प्रभारी राकेश शर्मा और ऑनलाइन प्रभारी डॉ चक्रधर शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
