बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार रात पीड़िता की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें गांव के ही एक युवक पर पीछा करने, फोटो खींचने, धमकाने और सोशल मीडिया पर बदनाम करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 11वीं कक्षा पास कर चुकी है और वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ रहती है। उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन उम्र कम होने और पढ़ाई जारी रखने के कारण वह ससुराल नहीं गई है। छात्रा के अनुसार, पिछले तीन वर्षों से गांव का एक युवक उसका पीछा कर रहा था।
स्कूल आते-जाते वह चुपके से मोबाइल से उसकी तस्वीरें खींचता था। आरोप है कि युवक लगातार धमकियां देता रहा कि यदि पीड़िता उससे बात नहीं करेगी, तो वह उसकी तस्वीरों को अपनी तस्वीरों के साथ एडिट कर ससुराल और पति को भेज देगा। जब छात्रा ने बात करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने कथित रूप से एडिट की गई फोटो पीड़िता के पिता को भेज दी। इस मामले में पहले गांव के स्तर पर समझौता करवा दिया गया था। आरोपी ने माफी मांगकर दोबारा ऐसा न करने का वादा भी किया था। लेकिन कुछ दिन बाद उसने पीड़िता के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना दी और उसकी तस्वीरें वायरल कर दीं। जब पीड़िता के पिता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने फिर धमकियां दीं। इसके बाद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए नोखा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मामले की जांच सीओ हिमांशु शर्मा कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। इस घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।