बीकानेर, एक साल पहले चयनित हुए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के शिक्षक अब पदस्थापन के करीब पहुंच गए हैं निदेशालय में अधिकारी देर रात तक दस्तावेज की जांच में जुटे हैं
यदि सब योजना अनुसार चला, तो इसी सप्ताह पदस्थापन आदेश जारी हो सकते हैं प्रदेश में 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम व राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल हैं इन स्कूलों में अधिकतर जगह हिंदी माध्यम के शिक्षक ही कार्यरत हैं, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लक्ष्य अधूरा रह गया है भाजपा सरकार के गठन के बाद इन स्कूलों की समीक्षा कर बंद करने की अटकलें भी लगी थीं, लेकिन सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए इनका संचालन जारी रखा और योग्य शिक्षकों की चयन परीक्षा आयोजित की
*30 हजार से अधिक शिक्षकों का चयन*
अगस्त 2024 में आयोजित चयन परीक्षा में 84 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया था, जिनमें से 30,646 शिक्षकों का चयन किया गया इसके बाद जनवरी में विकल्प भरवाए गए, लेकिन विभिन्न प्रशासनिक उलझनों के चलते पदस्थापन आदेश नहीं निकल सके