झुलसाने वाली गर्मी और उमस ने किया हाल बेहाल
बीकानेर, मोमासर 04 जुलाई 2020
पिछले कुछ दिनों से पड़ रही रही तेज गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। हर कोई ये कहता नजर आ रहा कि आखिर ये मानसून गया कहाँ। शनिवार को भी दिन में तेज गर्मी ने कूलर पंखों को बेअसर कर दिया। बीकानेर के मोमासर गांव में एक घर मे रखी तापमापी में दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर तापमान 48.8 डिग्री देखा गया। मोमासर गांव के संजय इन्दोरिया ने बताया कि उसके घर पर रखी इलेक्ट्रॉनिक तापमापी में तापमान 48.8 डिग्री रहा। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक तापमापी को अधिकृत नही माना जा सकता, लेकिन गर्मी और उमस से निजात अब बरसात होने पर ही मिल सकती है।