श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरो के हौसले इन दिनों बुलंदी पर है। प्रशासन की आंख के नीचे से चोर अपनी करामते दिखाकर प्रशासन को धत्ता बता रहे है। कस्बे में बहुत बड़ी चोरी की खबर आई है। चोरों की सेंधमारी बढ़ गयी है। कस्बे के आडसर बास वार्ड 30 निवासी संदीप कुमार पुत्र काशीराम सारस्वत ने बताया कि वो अपने व्यापार के लिए दिल्ली रहता है। उसके पिता भी राजकोट में व्यापार करते है। 4 मई 2025 को घर को टाला लगाकर उसके पिता राजकोट चले गए थे। 10 जून को जब उसकी पत्नी ने श्रीडूंगरगढ़ आकर अपना घर खोला तो पता चला कि घर के मुख्य दरवाजे के ताला टूटा हुआ है और घर के कमरों एवं अलमारियों के भी ताले टूटे हुए पड़े है और घर के कपडे बिस्तर समान आदि बिखरा हुआ हैं। मेरी पत्नी नें मेरे पिता को फोन पर पूरी वारदात बताई उन्होंने पहले पुलिस को बताया और फिर मुझे बताया। मैं आज 11 जून को सुबह ही दिल्ली से घर पहुंचा और सामान की जांच की तो पाया कि चोरी ने घर के ताले तोड़कर सोने के 200 ग्राम के करीब स्वर्णाभूषण, 7 किलो के करीब चांदी का सामान और 3,45,000/- रूपयें, 200 नई साडीयां, सूटकेस, एलईडी टीवी, ओवन, मिक्सर, सिलाई मशीन सहित घरेलू सामान और बर्तन भी ले गए। संदीप ने बताया कि चोरों ने घर से करीब पच्चीस लाख रूपयें का सामान चोरी किया। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। बीकानेर से एफएसएल टीम को बुलाया गया है।
