श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 4 गांवों में भय और आतंक का केंद्र बने नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक के आश्रम पर प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही हो रही है। इस कार्यवाही के दौरान आश्रम में नशे की खेती होने के प्रमाण भी सामने आये है। मौके पर से करीब 20 बड़े बड़े पौधे गांजे की फसल के खड़े मिले है। वही तांत्रिक की गिरफ्तारी के बाद उसके शिष्यों ने वहां से इन नशे के पौधों को हटाने का प्रयास भी किया व बड़ी संख्या में उखाड़ कर फेंके हुए पौधे भी मिले है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद है और इस आश्रम में अनेकों गैर कानूनी गतिविधियां संचालित होने के आरोप लगा रहें है। ग्रामीणों में अफवाह है कि करीब 3 साल पहले आरोपी तांत्रिक की माँ ने ग्रामीणों के समक्ष उसके छोटे बेटे को तांत्रिक द्वारा मार देने और आश्रम में दफना देने के आरोप लगाए थे। लेकिन उस समय भी कोई जांच नहीं हुई थी। मौके पर सीओ निकेत पारीक की अगुवाई में पुलिस दस्ता भी मौजूद है। जांच व कार्रवाई जारी है।
*समाचार हाउस*