*जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देश में हुआ खुलासा,*
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वारदात का किया खुलासा,
कल भादला गांव में एक विवाहिता की उसके ही घर में बने झोंपड़े में जलने से दर्दनाक मौत हुई थी,
सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में मामले की जांच शुरू हुई,
पुलिस ने मृतका का शव भरी दोपहर को हुए हादसे के बाद झोंपड़े में ही एक चारपाई पर पड़ा हुआ मिला था,
विवाहिता आशा देवी प्रजापत के भाई ने दर्ज करवाया मामला,
पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा ने FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए,
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतका को चारपाई से बांधकर आग लगाने के सुराग मिले,
आरोपी पति भोमाराम को पुलिस ने तत्काल कर लिया था राउंडअप,
तीन बच्चों की मां आशा देवी की शादी 12 साल पूर्व हुई थी,
मृतका का पीहर नागौर जिले के गुड़ा भगवानदास गांव,
पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा,
पुलिस ने दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया मामला
भादला गांव में अंतिम संस्कार करवाया जा रहा,
हत्यारे पति से पुलिस कर रही पूछताछ
