नई दिल्ली: गिरफ्तारी के बाद जब सोनम को शिलांग पुलिस अपने साथ ले जा रही थी, उस दौरान सोनम ने पूरे रास्ते कोई बातचीत नहीं की. पूछे जाने पर सिर्फ इतना ही कहती रही कि मेरे सिर में दर्द हो रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब उसे खाने को कहा गया, तो उसने साफ मना कर दिया. बार-बार पूछने पर भी उसने कुछ नहीं खाया.
सोनम को मेघालय पुलिस शिलांग ले जा रही है:
इंदौर की सोनम रघुवंशी अब देशभर की सुर्खियों में है, घर-घर में उसकी चर्चा हो रही है. शादी के महज एक महीने के भीतर पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में घिरी सोनम को अब मेघालय पुलिस यूपी के गाजीपुर से अपने साथ ले जा रही है. सोनम को उत्तर प्रदेश से बिहार और फिर कोलकाता होते हुए गुवाहाटी-शिलांग ले जाया जा रहा है.