बीकानेर – 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाला निकला कोरोना संक्रमित
बीकानेर में 12 वीं बोर्ड का परीक्षार्थी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में परिजन और खुद छात्र मुश्किल में पड़ गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय छात्र ने 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं दी थी। बता दें कि इस छात्र के पिता व दो छोटे भाई की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। परीक्षार्थी के कोरोना चपेट में आने के बाद खतरा ज्यादा बढ़ गया है। यह परीक्षार्थी पारीक चौक का रहने वाला है।