सीकर के खाटूश्यामजी में 3 साल के बच्चे को किडनैप किया गया। बच्चा अपनी दादी और मां के साथ भोपाल (MP) से दर्शन के लिए आया था। जयपुर स्टेशन पर एक युवक उनसे मिला, जो खुद को खाटू जाने वाला बताकर उनके साथ चल दिया।
खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचने पर युवक ने भीड़ का बहाना बनाया और बच्चे को अपने पास रखकर मां-दादी को दर्शन के लिए भेज दिया। जब दोनों महिलाएं दर्शन करके लौटीं तो न तो बच्चा मिला और न ही वह युवक। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में भी तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
मां ने बताया- एकादशी पर आए थे दर्शन को भोपाल से एकादशी पर दर्शन के लिए आए परिवार के साथ बड़ी वारदात हो गई। मां ने बताया कि 6 जून को वह 3 साल के बेटे रक्षम और सास आशा के साथ ट्रेन से जयपुर पहुंची। प्लेटफॉर्म पर एक युवक से मुलाकात हुई, जो खाटू जाने की बात कहकर उनके साथ हो लिया।
भीड़ का बहाना बनाकर बच्चे को रखा अपने पास खाटू पहुंचने पर युवक ने मासिक मेले की भीड़ का बहाना बनाया। मां-दादी को दर्शन के लिए भेज दिया और बच्चे को अपने पास रख लिया। जब दोनों महिलाएं लौटीं तो बच्चा और युवक गायब थे।
CCTV में दिखा बच्चे को फ्रूटी पिलाता आरोपी पुलिस जांच में सामने आया कि किडनैपर बच्चे को एक दुकान पर ले गया, जहां उसे फ्रूटी पिलाई। वह पुलिस थाने के आसपास भी घूमा, फिर कहीं गायब हो गया।
SP की निगरानी में जांच, कई टीमें लगाई 7 जून की शाम को मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। SP भुवन भूषण यादव के निर्देश पर DST टीम समेत कई टीमें लगाई गई हैं। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में तलाश जारी है।