5 जून पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज राजकीय महाविद्यालय मोमासर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर लोक प्रशासन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री पवन कुमार जी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए ग्लोबल वार्मिंग के बारे में विद्यार्थियों से विचार सांझा किए । सहायक आचार्य श्री राजेश कुमार ने अपने विचारों में पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की तथा इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ में डॉ अविनाश कुमार व श्री प्रभु कुमार वह रीनी शर्मा तथा सहायक श्री ईश्वर कुमार तथा श्री भादर भांभू जी कैमरामैन ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर विद्यार्थीयों ने महाविद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए ।
