आज विश्व पर्यावरण दिवस पर एसबीडी राजकीय महाविद्यालय, सरदारशहर में एनसीसी कैडेट्स एवं वनस्पति विभाग के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। लेफ्टिनेंट कमलेश जोशी ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वन्दे गंगा जलसंरक्षण – जन अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत जल संरचनाओं का जीर्णोद्वार, भूजल पुर्नभरण, जलप्रदूषण में कमी, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के साथ-साथ राजस्थान में हरियालो राजस्थान की तैयारी शुरू की।
वनस्पति शास्त्र प्रभारी डॉ. सिद्धि गुप्ता ने औषधिय पादपों के महत्व पर विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कविता शर्मा ने वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल बताई। आज के कार्यक्रम में डॉ. गजा नन्द शर्मा, श्री मुकेश कुमार प्रजापत, श्री राजकुमार झाकल, डॉ. सुनिता मीणा, डॉ. प्रभाकर दीक्षित उपस्थित रहे।