श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में दो नाबालिग बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत करके दुष्कर्म का प्रयास करने की घटना सामने आई है। पीड़िता के परिजनों द्वारा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
परिवादी ने बताया कि उसकी 9 साल की बेटी अपनी माता के साथ ननिहाल गई हुई थी। 9 वर्षीया बालिका व उसकी मौसेरी 8 वर्षीय बहन शौच करने के लिए बाहर गई। वापसी के समय गांव के शनि मंदिर गई तो वहां मौजूद पुजारी दोनों बहनों को प्रसाद देने के बाद, मासूम के पांव में चप्पल नहीं होने पर उसको नई चप्पल देने के बहाने पास के होटल में लेकर गया और दोनों मासूम बहनों के कपड़े उतारकर, दांती दिखाकर जान मारने की धमकी देकर अश्लील हरकतें की और दुष्कर्म का प्रयास किया।
पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए आरोपी पुजारी श्रीभगवान के खिलाफ पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक करेंगे।