धरने के 153वें दिन शुरू हुआ सड़क कार्य, धरनार्थी बोले कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगा धरना
बीकानेर, बज्जू 03 जुलाई 2020
सांखला फांटा से गोडू तक क्षतिग्रस्त सड़क के नवनिर्माण की मांग को लेकर बज्जू उपखण्ड मुख्यालय के आगे धरने पर बैठे सड़क संघर्ष समिति के लोगो का शुक्रवार को 153 वे दिन भी धरना जारी रहा । शुक्रवार को धरने पर पांच लोग क्रमिक अनशन पर बैठे । पिछली सरकार द्वारा सड़क निर्माण को लेकर हुवे वर्कऑर्डर के तहत शुक्रवार को एक ठेकेदार ने पांच किमी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
सड़क संघर्ष समिति के जीवनराम बिशनोई ने बताया कि सड़क के संघर्ष को लेकर हमारा शांतिपूर्वक धरना जारी है , संघर्ष समिति द्वारा आरटीआई के तहत ली जानकारी के अनुसार 2018 में पिछली राज्य सरकार ने इस सड़क के नवनिर्माण के लिए चार ठेकेदारों को 49 किमी टूटी हुई सड़क नवनिर्माण के वर्कऑर्डर के आदेश जारी हुवे थे और बाद में वर्तमान सरकार ने कार्य बीच मे ही रुकवा दिए थे । एक ठेकेदार ने पांच किमी का सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया था उसको डामरीकरण से पहले बन्द करवा दिया था । इसी के तहत पूर्वरती सरकार के सड़क निर्माण कार्य के आदेश के तहत शुक्रवार को बिठनोक गांव से बज्जू की तरफ 86 लाख के बजट का स्वीकृत पांच किमी सड़क निर्माण कार्य शुरु कर दिया । तथा सड़क संघर्ष समिति के गोदारा ने बताया कि 2018 में पिछली राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए वर्क ऑर्डर के तहत सभी ठेकेदार अपना कार्य शुरू करे या फिर वर्तमान सरकार द्वारा सड़क के लिए दिए गए बीस करोड़ के बजट के तहत कार्य शुरु नही करेंगे जब तक हमारा धरना जारी रहेगा , हमे तो सड़क से मतलब है चाहे कैसे भी बने ।
पांच लोग बैठे क्रमिक अनशन पर :- धरने के 153 वे दिन पांच लोग क्रमिक अनशन पर बैठे लाधुराम बेनीवाल, सुरजाराम खिलेरी, राजाराम पूनियां, रेशमाराम सारण, सहीराम पूनियां ने क्रमिक अनशन रखते हुवे एक दिवसीय भूखहड़ताल पर रहे ।
[yotuwp type=”videos” id=”kCANMspHL1Q” ]