इतिहास के साथ छेड़छाड़ के विरोध में विहिप व बजरंग दल के युवाओं ने दिया ज्ञापन
बीकानेर बज्जू 03 जुलाई 2020
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वी की किताब में इतिहास के साथ छेड़छाड़ का विरोध करते हुवे बज्जू में विश्व हिन्दू परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को शुक्रवार दोपहर एक ज्ञापन सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला सहसंयोजक दलीप सारण ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा किताबों की समीक्षा के लिए बनी कमेटी की सिफारिश पर पाठ्यपुस्तक मंडल की ओर से कक्षा 10वीं की सामाजिक विज्ञान की किताब के संस्करण में महाराणा प्रताप से जुड़ी ऐतिहासिक संघर्ष की कहानी को हटा दिया है, जिससे हमारे महापुरुषों के गौरव शाली इतिहास से छेड़छाड सहन नहीं किया जा सकता महाराणा प्रताप राजस्थान का एक गौरव है जिसके इतिहास की पाठ्यक्रम से हटाना राज्य की जनता के साथ अन्याय है जो कि हमे बर्दाश्त नही होगा तथा बताया कि यदि हमारे महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास को पाठ्यक्रम से हटाया गया तो हम राज्य भर में आंदोलन पर उतर जाएंगे । इस दौरान ज्ञापन देने वालो में दलीप सारण, भगवानाराम प्रजापत, देवीलाल गोदारा,योगेश शर्मा ,गजेन्द्र सिंह टापू,धनराज सेन,बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।