श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर गांव कितासर के निकट रविवार सुबह करीब 8.30 बजे एक ट्रेलकर व कार के बीच आमने सामने की टक्कर हुई। कार श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी और ट्रेलर रतनगढ़ की ओर जा रहा था। अचानक हाइवे पर कितासर से कुछ आगे ही कार ट्रेलर से जा भिड़ी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व कार सवार तीन जने घायल हो गए। गरीब सेवा संस्थान की एंबुलेंस में तीनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्घटना में घायल 30 वर्षीय सुनील पुत्र मोहनलाल जाट निवासी कोलायत व 46 वर्षीय गंगादेवी पत्नी धन्नाराम जाट निवासी बादनूं व 38 वर्षीय जगदीश पुत्र कानाराम जाट निवासी कोलायत घायल हुए। उपजिला अस्पताल से गंभीर घायल सुनील व गंगादेवी को बीकानेर रेफर कर दिया गया। हाइवे टोल पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को हाइवे से हटाकर पुलिस थाने श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया गया