बीकानेर 31 मई2025, अत्यंत दुख एवं गर्व है कि जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में 23 मई2025 को चारों साथी राधेश्याम पेमाणी, कंवराज सिंह,सुरेंद्र चौधरी, श्यामलाल धोलिया एक हिरन सीकार की सूचना पर गाड़ी में सवार होकर निकले थे और कुछ ही दूरी पर चलने पर उनकी गाड़ी की दुर्घटना हो गई जिसमें चारों ही जीव प्रेमी मृत्यु को प्राप्त हो गए। इस अवसर पर पूर्व पहलवान जीव प्रेमी महावीर कुमार सहदेव ईश्वर महाराज, वैदिक सोनी ने गोचर में बनी गायों की (खेली) कुंडीयों में इन चारों की स्मृति में जल डलवाया एवं पुष्पांजलि अर्पित की। महावीर कुमार सहदेव ने इस अवसर पर कहा कि राधेश्याम पैमाणी जैसे जीव प्रेमी तो शायद ही आज मिलेंगे वह छोटी सी अल्पायु से ही हर जीव से प्रेम करते थे सैकड़ो जीवो को उन्होंने जीवन दान दिया है,कई शिकारीयों को भी इन्होंने जेल मे डलवाया है। चारों बड़े साहसी और जीवो से प्रेम करने वाले व्यक्ति थे। आज वह चारों हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें उनके जीवो के प्रति किए गए कार्य हमेशा याद रहेंगे।
