बीकानेर। नोखा रोड़ स्थित चौधरी कॉलोनी रोड नंबर 7 में सियाग मेडिकल स्टोर के पास पिछले 10 दिन से पानी खराब आ रहा है। यहां के लोगों ने इसके संबंध में जलदाय विभाग के एईएन से एसई तक को सूचना दी लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। हर अधिकारी सिर्फ यही जवाब देते हैं कि*दिखवाते, सेम्पल के लिए टीम भेजते, *खराब क्यों उसके लिए टीम भेज रहे*। समाधान कुछ नहीं हो रहा है। एरिया के लोग ऐसे में गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।पानी मे चिकनाई जैसा कुछ है जिससे पानी का स्वाद खराब है। पानी अगर स्टोर करके रखते है तो बर्तन के तले में *डॉ यानी राबड़ी की मलाई होती है* उसके जैसा कुछ जम जाता है। ये सप्लाई लक्ष्मीनाथ जी टंकी ऑफिस से होती है।
