बीती रात कालू रोड पर फांटा कब्रिस्तान के पास नाकाबंदी के दौरान श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि पुलिस ने करीब 11 लाख रूपए की 138 पेटी शराब बरामद की है। शातिर आरोपियों ने शराब को छुपाकर लाने का प्रयास किया। आरोपी शराब के कार्टून में बुरादा, चुना भरकर सिल्वर फॉइल से उसे कवर करके लाए। जिसमें 3 कट्टे फाइल, 129 पेटी चुना पावडर, 15 बोरे में बुरादा भरकर निकाला गया व डब्बों से शराब की बोतलें निकाल कर बरामद की गई। इनमें मैजिक मूमेंट शराब, आरएस शराब, मेकेडोल शराब बरामद की है। एएसआई राजकुमार की टीम ने कांस्टेबल पुनीत, नेमीचंद, बदी, जयप्रकाश व असरत ने 2 गाड़ियां जिनमें एक में शराब भरी थी व एक गाड़ी इन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी को बरामद किया। राजकुमार ने बताया कि आरोपी बिग्गा निवासी 50 वर्षीय संतुराम पुत्र दासुराम जाट, 20 वर्षीय रमेश पुत्र हीराराम जाट, 24 वर्षीय बजरंगलाल पुत्र हीराराम सहित बेनीसर निवासी 23 वर्षीय बीरमनाथ पुत्र जसुनाथ को गिरफ्तार किया। इस खेप की बाजार कीमत करीब 10 लाख 9800 रूपए से अधिक की है। दोनों ही गाड़ियां देर रात जयपुर की और से आ रही थी जिसमें एस्कॉर्ट करने वाली स्विफ्ट गाड़ी आगे चल रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपियों से नशे के अन्य सौदागरों, ग्रामीण रूटों सहित इतनी अधिक मात्रा में अवैध शराब कहां से आई व कहां जा रही थी के बारे में पूछताछ में अनेक जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
