हादसे में वकील की मौत और SI गंभीर घायल,
बासनपीर गांव के पास नेशनल हाईवे-11 पर देर रात हुई घटना,
सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई कार, दोनों सवार गंभीर घायल,
एडवोकेट गेनाराम की इलाज के दौरान हुई मौत,
SI भोमाराम जोधपुर रैफर,
कार सवार दोनों व्यक्ति शादी अटेंड करने जा रहे थे रामदेवरा,
ट्रैक्टर में नहीं था रिफ्लेक्टर,
सड़क पर ही पंचर बना रहा था ड्राइवर,
पानी से भरी टंकी में घुसी कार, भीषण टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया जवाहिर अस्पताल,
गेनाराम ने तोड़ा दम, मृतक गेनाराम था भैसड़ा का निवासी, वहीं SI भोमाराम है रामदेवरा निवासी, ASI मुकेश बीरा ने दी जानकारी, हादसे की जांच जारी, मृतक के भाई समुन्दर ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कराया केस दर्ज,
सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जुटी मामले की जांच में