राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव भामासी की बेटी भारती श्योराण 28 मई को पेरिस (फ्रांस) के लिए रवाना हो गई है, वह वर्ल्ड ग्रांड प्रिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में भारतीय पैरा एथलीट के रूप में भाग लेगी।
भामसी गांव के मोहर सिंह एवं विमला देवी श्योराण दंपति की इस उदीयमान प्रतिभा को इंडियन पैरा ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेंद्र झाझडिया, भाजपा के चुरू जिला मंत्री डॉ कौशल पूनियां आदि ने साफा एवं श्री राम दुपट्टा भेंट कर मिठाई खिलाते हुए विदा किया।
झाझडिया ने बताया कि पैरालंपिक कमेटी आफ इंडिया द्वारा भारती की गत 12 माह से आर्थिक मदद की जा रही है, जिसकी बदौलत इस बेटी का यह सपना पूरा हुआ है। देवेन्द्र ने कहा कि आर्थिक कमी की वजह से क्षेत्र का कोई प्रतिभावान खिलाड़ी पीछे नहीं रहना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा चांदगोठी मंडल अध्यक्ष धर्मवीर पूनियां, गुलपुरा मंडल अध्यक्ष लखमीचंद चोपड़ा, खैरू सरपंच सुनील जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार डोकवा, एडवोकेट वीरेन्द्र पूनियां तथा रविन्द्र पूनियां एवं अन्य लोग उपस्थित थे।