श्री डूंगरगढ़ कस्बे की ओम योग सेवा संस्था व बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी के निदेशक ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा का बेटा इन दिनों ओम कालवा निरोगी जीवन के नाम पर सभी सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से राजस्थानी छोटा टार्जन के नाम से मशहूर बाल योगी योगानंद कालवा सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वो प्रतिदिन सुबह और शाम एक एक घंटे पन्द्रह सौ पंद्रह सौ यानी तीन हज़ार देशी व्यायाम में सपाटे लगाता है। ओर सोशल मीडिया पर विशेष अभियान के तहत जो पहले सोशल मीडिया योग जनजागरण अभियान एपीसोड 84 पूरे किए अब राजस्थानी योगी टार्जन एपीसोड 84 के माध्यम से प्रतिदिन दो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता है और प्रत्येक वीडियो आज की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रहा है। योगानंद कालवा का सपना है देश सेवा के लिए भारतीय सेना में भर्ती होना और ब्लैक कमांडो बनना बाल्यकाल से ही योग के प्रति समर्पण भाव और जुनून है। दस साल की उम्र में इतनी लगन और मेहनत वाकई में काबिले तारीफ सोशल मीडिया पर लाखों लोग पसंद करते ओर और उन्हें फॉलो भी करते हैं। सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है राजस्थानी छोटा टार्जन योगानंद कालवा इनके पिता ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा और उनकी माता मंजु देवी भी कुशल योग एक्सपर्ट हैं। इनके पुरे परिवार की दैनिक दिनचर्या योग से जुड़ी हुई हैं।
