पंजाब किंग्स IPL 2025 के क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 101 रन पर ऑलआउट हो गई है। न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम ने पंजाब को 14.1 ओवर में ऑलआउट कर दिया। पंजाब ने प्लेऑफ में सबसे छोटे स्कोर की बराबरी है। इससे पहले 2023 में लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ 101 रन ही बनाए थे।
बेंगलुरु की ओर से जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। यश दयाल को 2, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोयनिस (26 रन) ने बनाए। अन्य बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वाधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, काइल जैमिसन और अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा।