देश मे जासूसी का नेटवर्क बहुत दूर तक फैला है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में जासूसी नेटवर्क पर व्यापक कार्रवाई के बीच राजस्थान में बुधवार को एक राज्य सरकार के कर्मचारी को पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया। राज्य के रोजगार विभाग में कार्यरत सकुर खान मंगलियार को सीआईडी और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम ने जैसलमेर स्थित उसके कार्यालय से हिरासत में लिया
बता दें कि मंगलियार को आगे की पूछताछ के लिए जयपुर ले। जाया गया है। अधिकारी मंगलियार और सीमा क्षेत्र के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बीच संदिग्ध संबंधों की भी जांच कर रहे हैं।