बीकानेर बीकानेर में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस मौके पर। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि करीब 8 बजे के आसपास शहर के गंगाशहर इलाके के नोखा रोड़ रामदेव नगर गौचर भूमि के पास एक युवक का शव मिला पड़ा होने की सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे।
पुलिस की सूचना के आधार पर मृतक की पहचान पलाना निवासी 35 वर्षीय जेठाराम पुत्र भगवाना राम के रूप में हुई है।
शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया गया। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब, असहाय सेवा संस्थान-बीकानेर के राजकुमार खडगावत, ताहिर हुसैन, रमजान अली, इमरान अली, अयूब लोदा, इरफान अली, अब्दुल सतार, मो जुनैद आदि मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।