बीकानेर – चार माह की बच्ची कोरोना संक्रमित
शहर में शुक्रवार को आई तीन अलग अलग रिपोर्ट में कुल 21 नये केस सामने आएं है। इसमें एक महिला की मौत होने के बाद रिपोर्ट आई। पिछले तीन दिनों में कोरोना के संक्रमण ने पूरे शहर में फैलाव कर लिया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई तीसरी रिपोर्ट में मदीना मस्जिद के पास के 53 वर्षीय पुरूष, लक्ष्मीनाथ घाटी के पास से दो जने,आचार्य का चौक से एक तथा एक एसडीपी स्कूल के पास और एक चोपड़ा बाड़ी के पास का है। वहीं इससे पहले आई रिपोर्ट में बड़ा गणेश मंदिर के पास का 35 वर्षीय पुरूष,एडीवी कॉलोनी का 24 वर्षीय युवक,पुष्करणा स्टेडियम के पास 46 वर्षीय महिला,नत्थूसर गेट के बाहर की चार महीने की बालिका,धरणीधर महादेव मंदिर के पास 38 वर्षीय पुरूष,एम एम स्कूल के पास 40 वर्षीय पुरूष,आचार्य का चौक में 35 वर्षीय महिला,धरणीधर मंदिर के पास 21 वर्षीय युवक,धरणीधर मंदिर के पास 25 वर्षीय पुरूष,श्रीरामसर गेट के पास 23 वर्षीय महिला,नत्थूसर गेट के 28 वर्षीय पुरूष व 23 वर्षीय युवक,स्वामियों के मोहल्ले की 36 वर्षीय महिला तथा कीकाणी व्यासों का चौक हाल राम मंदिर एम एम स्कूल के पास की 76 वर्षीय महिला के रोगी शामिल है।