बज्जू एसएफआई का प्रदर्शन, कॉलेज विद्यार्थियों को बगैर परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए
*कॉलेज के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाए , छात्र संगठन एसएफआई ने बज्जू में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया*
बज्जू 03.07.20
कॉलेज की कक्षाओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने को लेकर छात्र संगठन एसएफआई द्वारा राज्यव्यापी धरना के आह्वान के तहत शुक्रवार को बज्जू एसएफआई ने बज्जू के एमडी डिग्री कॉलेज के आगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुवे शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई ।
छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष कैलाश बेनीवाल ने बताया कि संगठन एक दिवसीय राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कर रही है हमारी मांगे है कि कोरोना वायरस संकट के चलते कॉलेज में परीक्षाओं का आयोजन न किया जाए तथा विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाए । वंही संगठन के जिलाउपाध्यक्ष ओमप्रकाश पंवार ने बताया कि संगठन का कार्य छात्र हितों को लेकर है छात्रहित मे संगठन अग्रणी रहा है छात्र हितों को लेकर संगठन ने राज्यव्यापी प्रदर्शन का फैसला लिया है जिसके चलते हमारी मांग ह की इस वितीय संकट में महाविद्यालयो में वर्तमान सत्र की फीस व कमरों का किराया माफ किया जाए । धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि अगर हमारी मांगो को राज्य सरकार द्वारा जल्द ही नही माना गया तो हम उग्र आंदोलन की राह पर उतर जाएंगे ।
धरना प्रदर्शन करने वालो में संगठन के कैलाश बेनीवाल, ओमप्रकाश पंवार, अनिल गोदारा, गनपत मेहरड़ा, नवरंग सिंह, महेंद्र सिंह पड़िहार, सुखदेव जाजड़ा, अजित राठौड़,खेमाराम , राकेश कुमार, रामनरायण, संदीप डारा सहित बज्जू में आयोजित एक दिवसीय राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में छात्र संगठन एसएफआई के बज्जू तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।