संभाग – बीकानेर संभाग में तीन कलेक्टर बदले
देर रात जारी हुई आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में बीकानेर संभाग के तीन जिला कलेक्टरों का तबादला हुआ है, जिनमे बीकानेर से कुमारपाल गौतम के स्थान पर नमित मेहता, चूरू से संदेश नायक के स्थान पर प्रदीप गवांडे , श्रीगंगनागर से एन शिवप्रसाद के स्थान पर महावीर प्रसाद वर्मा को लगाया गया है। यहां उल्लेखनीय ये भी है कि सिर्फ हनुमानगढ़ कलेक्टर का तबादला नही किया गया है।