♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का प्रतिभा पुरस्कार सम्मान समारोह सम्पन्न…

123 विद्यार्थियों सहित शिक्षकों एवं संस्कृति पुरोधा का हुआ सम्मान…

बीकानेर 09 फरवरी 2025। पुरानी गिन्नानी स्थित गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की प्रावीण्य सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का प्रतिभा पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला सचिव व ट्रस्टी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि शिक्षाविद गोमाराम जीनगर तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मय शिक्षाविद डॉ उमाकांत गुप्त एवं अध्यक्षता करनीदान चौधरी ने की व संचालन जिला समन्वयक मुकेश व्यास ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा देव पूजन तथा गायत्री परिवार ट्रस्ट प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा द्वारा प्रेरणा गीत से किया गया।
परीक्षा समिति जिला संयोजक सतीश तंवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से संचालित इस परीक्षा में बीकानेर जिले से 117 सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों की कक्षा 5 से 12 तक के आठ वर्गों के 7,695 छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया गया था जिसमें से 7,475 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में नोखा, श्रीकोलायत, दंतौर पूगल खाजूवाला, लूणकरणसर, श्रीडुंगरगढ़ तहसील, बीकानेर तहसील व बीकानेर महानगर सहित जिला स्तर पर कुल 118 स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

*इनका हुआ सम्मान*

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि जिला स्तर पर कक्षा 12 में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरदेसर जाटान की संजु गोदारा, कक्षा 11 में श्री एम एल चतुर्वेदी सेकेंडरी स्कूल रामपुरा की साक्षी सोनी, कक्षा 10 में आयुष पब्लिक शिक्षण संस्थान बंगला नगर के गणेश प्रजापत, कक्षा 9 में युगांतर ग्लोबल स्कूल बीकानेर की साधना कुमारी भूतिया, कक्षा 8 में श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय उदयरामसर की कविता मेघवाल, कक्षा 7 में श्री माहेश्वरी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नापासर की उपासना कोठारी, कक्षा 6 में आर्यन पब्लिक शिक्षण संस्थान सोवा की पिंकी तथा कक्षा 5 में किड्स कॉनेट स्कूल बीकानेर की मनीषा ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगद राशि सहित प्रमाण पत्र, साहित्य तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से कक्षा 5 से 12 तक के आठ वर्गों के कुल 123 छात्र-छात्राओं को जिला व तहसील स्तर की मेरिट लिस्ट में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र, साहित्य, मोमेंटो तथा नगद राशि सहित पुरस्कार प्रदान किये गये। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सर्वाधिक प्रतिभागी विद्यालय के रूप में स्वामी रामनारायण सीनियर सैकंडरी स्कूल करनीनगर लालगढ़ बीकानेर को संस्कृति भूषण शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न तहसीलों से चयनित संस्था प्रधानों एवं शिक्षक गणों को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान से जिला स्तर पर संस्कृति पुरोधा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को मुख्य अतिथि शिक्षाविद गोमाराम जीनगर ने संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक दूराचरण की अधर्मी शक्तियों से सशक्त कुटुंब और नैतिक शिक्षा ही बचाव का एकमात्र विकल्प है। वैदिक सनातन संस्कृति हमारे जीवन का मूल आधार है। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार शिक्षाविद् डाॅ उमाकांत गुप्त ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं से हम बनने की जीवटता ही भारतीय संस्कृति है जो सदा वंदनीय है। सतता, संकल्प व साहस ही सफल विद्यार्थी जीवन के तीन सूत्र है। जो लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम को देवेन्द्र सारस्वत, मालाराम व करनीदान चौधरी ने भी संबोधित किया।
प्रतिभा पुरस्कार सम्मान समारोह में परीक्षा आयोजन समिति सदस्य रामकुमार चौहान, राधेश्याम नामा, अतुल तिवारी, दिया अध्यक्ष धनंजय सारस्वत, गायत्री पूरी नोखा, सुभाष सारस्वत दंतौर, कौशल सिंह, शिव कुमार शर्मा, प्रवीण तंवर, हरिसिंह गौड़, अशोक सारस्वत, प्रकाश कुमार तथा शशांक गंगल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
05:21