
पर्यावरण प्रेमियों का अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम, 21 किलोमीटर साइकिल रैली का हुआ आयोजन।
श्री डूंगरगढ़ पर्यावरण संरक्षण राष्ट्रव्यापी साईकिल रैली के प्रभारी योगगुरू ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। कस्बे की ओम योग सेवा संस्था व श्रीप्रभा योग एवं फिटनेस सेंटर के सयुंक्त तत्वावधान में 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर रविवार दोपहर एक बजे झंवर बस स्टैंड से तोलियासर भेरूँ जी मन्दिर से वापस श्री डूंगरगढ़ तक कस्बे के 25 गणमान्य पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए देश की सुप्रसिद्ध इंटरनैशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हेतू 21 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा परसनेऊ ब्रांच मैनेजर रामधन मीणा व महावीर प्रसाद धामा द्वारा सभी प्रतिभागियों को माल्यार्पण द्वारा स्वागत अभिनन्दन करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तोलियासर गणेश मन्दिर गोपाल गौ साला की टीम गणेश सिंह राजपुरोहित व अखिल भारतीय राजपुरोहित नारी शक्ति संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया राजपुरोहित तथा मीनू कंवर ने रैली का भव्य स्वागत अभिनन्दन ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा करते हुए दुपटे पहनाकर सम्मानित किया।
रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों ने भैरूजी मंदिर के दर्शन किए। गोविंद कलर लैब द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग ड्रोन से की गई। सेवा व्यवस्था में पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत व परसुमल मिष्ठान भंडार के जयकिशन दातवानी द्वारा अल्पाहार, जल सेवा, लीची जूस, फ्रूट, मेडीकल व्यवस्था की गई। सेवा में योगानंद कालवा, योगिता कालवा, कैमरा मैन इकबाल आदि उपस्थित रहे। रैली में कस्बे के गणमान्य पर्यावरण प्रेमी अमेरिका में सेवा दे रहे नेवी चीफ इंजीनियर रामस्वरूप प्रजापत, कार्तिक दातवानी, इंग्लिश स्पोकन राज सर, एडवोकेट अनिल धायल, खिंवराज सांखला, पटवारी सीताराम नाई, सिद्धि विनायक जनरल स्टोर के सहीराम रोलण, ज्योति साड़ी सेन्टर के आनन्द कुमार शर्मा, रमन आईटीआई कॉलेज से राकेश कुमार पडिहार, सुरेश जाखड़ व महादेव सोनी, राजस्थानी भाषा को लेकर साइकिल यात्रा कर चुके लालचंद जाखड़, योगाचार्य दामोदर प्रसाद बोहरा, योगाचार्य मनीष कुमार धामा, रतनलाल कालवा, योगाचार्य राजूराम बाना, योगाचार्य चंद्र प्रकाश वाधवानी, योगाचार्य अणतुराम मीणा, बाल योगी जितेंद्र नाथ, मयंक मीणा, विकास मीणा, योग साधक गणेश प्रजापत, योगाचार्य किशन लाल शर्मा, योगाचार्य परसनाथ इत्यादि ने भाग लेकर रैली को सफल व यादगार बनाया। रैली के इस भव्य आयोजन के लिए पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत, गजानंद बोहरा, गिरधारी लाल जोशी आदि ने प्रभारी योगगुरू ओम कालवा और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया