♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

धार्मिक यात्रियों की श्रीडूंगरगढ़ से दो बसों को दिखाई हरी झंडी और मंगलमय यात्रा की दी शुभकामनाएं

श्रीडूंगरगढ़ से 65यात्रियों का ग्रुप धार्मिक यात्रा पर रवाना हुआ जिसमें दो बसों में यात्रिगण रवाना हुवे श्रीडूंगरगढ़ से एक महीने की इस धार्मिक में रवाना हुए यात्री :-कुरुक्षेत्र, हरिद्वार, ऋषिकेस, अयोध्या, जनकपुरी, पसुप्तिनाथ (काठमांडू )नेपाल, गयाजी (बिहार )कलकत्ता गंगासागर (पश्चिम बंगाल )नेमिशरान, जगनाथ पूरी (उड़ीसा )वैजनाथ धाम (झारखण्ड )काशीविश्वनाथ (उत्तर प्रदेश )प्रयागराज, मथुरा कृष्णजन भूमि सहित सेकड़ो धार्मिक स्थानों क़े दर्शन व स्नान करके एक महीने की धार्मिक यात्रा सम्पन्न करेंगे ।

सभी धर्म-प्रेमियों को विधायक ताराचंद जी सारस्वत की तरफ से विधायक सेवा केन्द्र से पहुंचे भाजपा शहर महामंत्री महेश राजोतिया व युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीया ने गुलदस्ता भेंट करके सभी धार्मिक-यात्रियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनायें दी । यात्रीगण में हेमनाथ जाखड़,चम्पा लाल प्रजापत, नानूराम कुचेरिया,प्रेम सुख प्रजापत, कुशलनाथ गोदारा, ओम प्रकाश डूडी, दीनदयाल सोनी, सुखाराम प्रजापत, लिछू राम, करणी सिंह राजपूत, उदय भान सिरडिया,भागुनाथ सिद्ध, रामानंद प्रजापत, प्रभु राम घिटाळा सहित महिलाओ का जथा भी साथ में रवाना हुवा जय हो गंगा माई की जय हो ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000