♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

उप खंड मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ मे ट्रामा सेन्टर की मांग का धरना निरन्तर जारी

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तोलाराम मारू

ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा धरना 56 वे दिन भी जारी रहा। आज कर्मिक अनशन पर रोज की तरह आज छठा वा दिन जारी रहा भंवर लाल प्रजापत, लेक मोहम्मद अनशन पर रहे। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया । संघर्ष समिति के हरि प्रसाद सिखवाल ने बताया कि 56 वे दिन में प्रशासन से माग की गई ।कार्रवाई से संघर्ष समिति को अवगत करवाया जाए, मांग को मानते हुए तहसीलदार साहब ने कहां की कल मंगलवार दोपहर को 1:00 बजे एसडीएम कार्यालय में जिला स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीकानेर द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी को लेकर ब्लॉक सीएमएचओ एवम उपजिला अस्पताल प्रभारी श्रीडूंगरगढ़ एसडीम ऑफिस में उपस्थित रहेंगे । धनार्थियों के साथ बातचीत की जाएगी।
ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जाने संबंध में हो रही देरी की जानकारी दी जाएगी
संघर्ष समिति के सदस्य द्वारा कड़ाके की ठंड में भी धरने स्थल पर सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।
मांग की गई प्रतिदिन दुर्घटना घटी रहती है समय पर उचित इलाज नहीं मिलने के कारण बीकानेर घायलों को रेफर किया जाता है अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ता में ही अनेकों जन की मृत्यु हो जाती है
मुख्यमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सोपा गया। आज हरिप्रसाद सिखवाल तथा सहयोगी जनो ने ज्ञापन दिया भवर लाल प्रजापत,लेक मोहम्मद आशीष जाड़ीवाल, राजेंद्र स्वामी, प्रकाश गांधी, मदनलाल प्रजापत उस्मान, रामकिशन गावरिया डूंगर राम महिया मुकेश ज्यानी राजू पारीक भागीरथ दुसाध चुन्नीलाल जाट गिरधारी माली बुद्धाराम नायक रामनिवास बाना, ओमप्रकाश एडवोकेट गोपाल राम भादू सूडसर दीनदयाल शर्मा ओमप्रकाश बाना मुरलीधर शर्मा श्याम सुंदर पारीक बाबूलाल रेगर पुराना नाम नाई मोतीराम सियाग मालाराम शर्मा जगदीश बाना खालिद तंवर उपस्थित रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000