बीकानेर – शहर में मिले चार और कोरोना संक्रमित
बीकानेर। 2 जुलाई 2020
बीकानेर में सायं की रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव और आये हैं। आज अभी पॉजिटिव आने वालों में दो महिला व दो पुरुष हैं. पटेल नगर का 24 वर्ष , प्रताप बस्ती में रहने वाली दोनों महिलाएं सास 60 वर्ष -बहू 40 वर्ष कोरोना की चपेट में आई है। मोहता चौक से 25 वर्ष का पुरुष पॉजिटिव आये हैं. आज अभी आई 135 व्यक्तियों की रिपोर्ट में 125 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है तथा 10व्यक्तियों की रिपोर्ट पुनः नए सेम्पल के साथ जांच के लिए भेजने की बात कही गयी है. बीकानेर में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 365 पहुँच गया है.