श्री ओसवाल पंचायत, श्रीडूंगरगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद भादानी व उनकी टीम ने शपथ ग्रहण की
श्री डूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू
श्री ओसवाल पंचायत भवन श्रीडूंगरगढ़ में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, अणुव्रत समिति के पदाधिकारी गण सदस्य गण और समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में श्री ओसवाल पंचायत, श्रीडूंगरगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ।
जैन संस्कार विधि से ह्री जैन संस्कारक/ तेयुप पूर्व अध्यक्ष/सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया ने संपूर्ण विधि विधान मंत्रोचार के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद भादानी और उनकी टीम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपन्न करवाया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के कोषाध्यक्ष श्रीमान तोलाराम पुगलिया ने श्री ओसवाल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद भादानी उपाध्यक्ष हेमराज भादानी मंत्री तेजकरण चोरड़िया सह मंत्री गोरव बोथरा कोषाध्यक्ष प्रवीण डागा व उनकी टीम को शपथ ग्रहण करवाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद भादानी ने संस्कारक प्रदीप पुगलिया व सभी संस्थाओ से आए पदाधिकारी एवं सदस्यगण समाज के गणमान्य महानुभावों का आभार प्रकट किया। उपस्थित सभी महानुभावों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई और सफलतम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक जप और तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की स्तुति से की गई।
कार्यक्रम समाज सेवी श्रावक श्रीमान शुभकरण डाकलिया की अध्यक्षता में हुआ। श्रीमान रतन लाल भंसाली मुख्य अतिथि रहे।
1)श्रीमान जयचंद लाल रतन लाल भंसाली परिवार श्रीडूंगरगढ़ निवासी गुवाहाटी-जोरहाट प्रवासी की ओर से संस्था को 101000 के अनुदान की घोषणा की सभी ने ॐ अर्हम् की ध्वनि से भामाशाह परिवार का स्वागत किया।
2) श्री निर्मल कुमार ,ऋषभ कुमार ,अजीत चिंडालिया परिवार,श्री डूंगरगढ़ की ओर से संस्था को ऊपरी तल के सभी सीलिंग पंखे अनुदान स्वरूप स्वीकृति प्रदान की,सभी ने ॐ अर्हम की ध्वनि से भामाशाह परिवार का स्वागत किया ।