ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बज्जू के सड़क आंदोलन का मुद्दा
सड़क आंदोलन को लेकर युवाओ ने ट्विटर ट्रेड में दिखाया दम।
बज्जू में 152 वे दिन क्रमिक अनशन
बीकानेर, बज्जू 02.07.2020
सांखला फांटा से बज्जू होते हुए गोडू तक जाने वाले सड़क मार्ग मार्ग के नवीनीकरण की मांग को लेकर गुरुवार को बज्जू उपखण्ड कार्यालय के आगे धरना 152 दिन जारी रहा। गुरुवार को धरने पर लोगो ने लगातार दूसरे दिन क्रमिक अनशन रखा तो युवाओ की टीम ने ट्विटर माध्यम सेे मुुद्दे को राजस्थान में प्रथम स्थान पर पहुँचा दिया।
ट्विटर पर पहला स्थान…
गुरुवार को ट्विटर ट्रेंड अभियान में बज्जू सड़क मुद्दा राजस्थान में पहले स्थान पर नजर आया। सड़क संगर्ष समिति के जीवणराम गोदारा ने बताया कि सुबह 9 से 12 बजे तक युवाओं ने धरना स्थल पर बैठकर व अपने घरों से ट्विटर ट्रेंड अभियान शुरू किया और कुछ देर में सर्च इंजन में तो कुछ देर बाद पहले स्थान पर मुद्दा नजर आया। मनोज चौहान, दलीप सारण ,सुनील सारण,महेंद्र सियाग,राजकुमार गोदारा,लक्ष्मण प्रजापत, प्रकाश बावरा,महेश,बजरंग धायल सहित दर्जनों युवाओ ने ट्विटर के माध्यम से मुद्दे को चलाया और राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को भी टेग किया। गुरुवार को भी ओमप्रकाश गोदारा बज्जू तेजपुरा के नेतृत्व में बज्जू क्षेत्र के 11 जने क्रमिक अनशन पर बैठे।