निपुण मेला बच्चों के समग्र विकास की पहल : सैनी
बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणात्मक शिक्षा प्राप्ति की एक पहल है। बच्चे विद्यालय एवं बाह्य वातावरण में जो सीखते हैं उसका प्रदर्शन मेले करने से न केवल वे स्वयं अपितु अन्य बच्चे भी प्रेरित होते हैं। ये विचार प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी ने रखे। वे स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित निपुण बाल मेले में सम्बोधित कर रहे थे। सरस्वती स्तवन के बाद सर्व प्रथम डॉ. राधाकिशन सोनी ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 9 वर्ष तक के सभी बच्चों को पढ़ने लिखने एवं अंकगणितीय क्षमता प्राप्त करके उनकी शिक्षा की नींव को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन विद्यालयों में गतिविधियों का आयोजन होता है तथा निपुण बाल मेले में विद्यार्थी अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन करते हैं।
उन्होंने कार्यक्रम की संक्षेप में जानकारी दी।
मेले में शारीरिक, बौद्धिक, सृजनात्मक, सामाजिक एवं भाषायी विकास सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें शहरी शिक्षा संकुल के कक्षा 3 तक में अध्ययनरत 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
राउमावि के बलदेव एवं मुस्कान बॉल फेंक में क्रमशः प्रथम एवं तृतीय, सामाजिक विकास में राजेश तृतीय, बौद्धिक विकास में सुरेश प्रथम, रा. डागा बालिका उच्च प्राथमिक के हुमेरा बॉल फेंक में प्रथम, जलेबी लटकन में गुड्डी एवं हुमेरा द्वितीय, नींबू दौड़ में हुमेरा प्रथम, कहानी सुनाओ में ताहिरा तृतीय, पेंटिंग में हुमेरा प्रथम, सृजनात्मक में हुमेरा प्रथम, सामाजिक विकास में रुबीना तृतीय, राउप्रावि अंबेडकर कॉलोनी के हरीश बॉल फेंक में तृतीय, अजित जलेबी लटकन में तृतीय, नींबू दौड़ में आकाश तृतीय कविता सुनाओ में अनिल द्वितीय, सृजनात्मक में हरिकेश द्वितीय, जलेबी लटकन में रा. डागा छात्र के रमेश द्वितीय, महात्मा गांधी स्कूल वार्ड नं. 11 के हरिसिंह संस्मरण सुनाना में प्रथम, सृजनात्मक में रितिका तृतीय, डागा प्राथमिक के प्रीति सृजनात्मक में तृतीय, महात्मा गांधी कालू बास के गुंजन मानसिक विकास में प्रथम सृजनात्मक में लक्ष्मी द्वितीय, बौद्धिक विकास में आंगनबाड़ी राउमावि के मनन तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी को शिक्षण सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत सम्मानित किया।
अश्विनी, इंदु, गंगा सिंह, तानिया, जोहरा एवं कैलाश, वचना देवी, यशोमति, तुलछा देवी, आनिया, मुनिराम, शीतल आदि अभिभावकों तथा कार्यक्रम आयोजन में सहयोग के लिए शिक्षक मुनेश, श्रवण सिहाग, उषा मानव,पूर्णचन्द्र, बालाराम, ओम प्रकाश, राजेन्द्र, गगनेन्द्र कौर, छगन लाल, सोमेंद्र बैंस को सम्मानित किया गया।
सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सोमेंद्र बैंस ने किया।